• प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में गांवों में युवाओं को नौकरी और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए हर गांव में डिजिटल लाईब्रेरियां खोलने की योजना बनवाई। अब तक 1500 डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण करवाया।
  • गांवों के तीव्र व समग्र विकास के लिए “हरियाणा पंचायत संरक्षक योजना-2022” बनवाई।
  • ”लाल डोरा मुक्त योजना” के तहत सभी गांव लाल डोरा मुक्त करवाये।
  • 10 हजार से अधिक की आबादी वाले गांवों के लिए महाग्राम विकास योजना लागू करवाई।
  • गांवों में शहरों जैसी सुविधाएं विकसित करने के लिए हरियाणा स्मार्ट ग्राम प्राधिकरण का गठन करवाया।
  • हर घर नल से जल योजना के तहत 6803 गांवों में 30.96 लाख घरो में जल उपलब्ध करवाये।
  • ग्राम दर्शन पोर्टल के तहत 6197 ग्राम पंचायतों का डाटा डिजिटल करवाया।
  • आईटी युक्त 1867 ग्राम सचिवालय स्थापित करवाये।
  • शिवधाम नवीकरण योजना के तहत 73 करोड़ रुपए से 1125 शमशान घाटों का सुधार करवाया।
  • दुष्यंत चौटाला जी की सोच का ही नतीजा है कि देश की पहली ग्रामीण मॉर्डन कॉलोनी बनाने का काम पानीपत जिले की इसराना पंचायत में शुरु हुआ। पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी ने “जननायक ताऊ देवीलाल के नाम से बनने वाली मॉडल कॉलोनी” की आधारशिला रखी।
  • गांवों की चौपालों को आधुनिक बनाकर कम्युनिटी सेंटर बनाने के लिए ताऊ देवीलाल द्वारा शुरू की गई मैचिंग ग्रांट बढ़वाई।
  • गांव के विकास के लिए मनरेगा का तीन गुणा बजट बढ़वाया।
  • हरियाणा को मनरेगा के तहत सबसे ज्यादा 357 रुपये मजदूरी देने वाला राज्य बनवाया।
  • गांवों में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए 20 हजार से ज्यादा लोगों को 84 करोड़ रुपए से अधिक की मार्जिन मनी वितरित करवाई।
  • गांवों में विकास के लिए हर साल प्रति व्यक्ति दो हजार रुपए पंचायतों को दिलवाये
  • गांव के विकास कार्यों में ग्रामीणों की सीधी भागीदारी सरकार की ओर से सुनिश्चित करवाई और  ग्राम दर्शन पोर्टल लॉन्च करवाया।
  • गांवों को साफ रखने के लिए डोर-टू-डोर कूडा उठाने की योजना पर काम करवाया।
  • सभी नंबरदारों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा। गांवों में विकास कार्यों पर निगरानी के लिए नंबरदारों की जिम्मेदारी लगवाई।
  • गांवों में 659 से अधिक व्यायामशालाएं शुरू करवाई
  • नंबरदारों को मोबाइल फोन देने वाला देश का पहला राज्य हरियाणा बनवाया। प्रदेश के साढ़े 17 हजार नंबरदारों को मोबाइल दिए ताकि वे किसानों को मुआवजा जल्दी दिलाने और गांव के अन्य कार्यों में सहायता कर सकें।
  • प्रदेश के 14 हजार तालाबों का नवीनीकरण करवाया, जिसके लिए 600 करोड़ रूपए की धनराशि जारी करवाई।

बदलाव जिस पर हमें भरोसा हो

हिस्सेदारी कम - काम ज्यादा 10 सीटों से भी निभाया हर वादा

हमारे लिए कार्यक्षमता और प्रभावशीलता सबसे महत्वपूर्ण हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद, हमने हर वादा निभाया और अपने लक्ष्य को प्राप्त किया। यह हमारी टीम की मेहनत और निष्ठा का नतीजा है, जो हमें अपने मिशन में लगातार सफल बनाता है।

हमसे जुड़ें