• हरियाणा के उद्योगों में प्रदेश के युवाओं के लिए 75% आरक्षण रोजगार का कानून विधानसभा में पास करवाया।
  • रोजगार पोर्टल एंव रोजगार भवन की स्थापना करवाई।
  • सरकार ने हरियाणा के युवाओं को सरकारी सेवाओं में ठेका प्रथा से आजादी दिलाने का काम किया। सरकार द्वारा आउटसोर्सिंग से जुड़ी सेवाओं में ठेका प्रथा बंद करने के लिए ‘हरियाणा कौशल रोजगार निगम” बनवाया।
  • विदेश में रोजगार के अवसर तलाशने वाले 15,710 युवाओं को कॉलेज में नि:शुल्क पासपोर्ट दिलवाये गए।
  • सक्षम युवा योजना के तहत 1.71 लाख युवाओं को 100 घंटे काम देने की व्यवस्था बनाई।
  • 1,59,622 नये उद्योग लगे और 13 लाख युवाओं को रोजगार मिला।
  • 18,422 करोड़ रूपए के निवेश से 1,59,622 उद्योग (बड़े और MSME) लगे तथा 12.60 लाख लोगों को रोजगार के अवसर सृजन करवाये।
  • सरकार में रहते हुए हरियाणवियों को रोजगार देने वाले उद्योगों को बढ़ावा दिया और इसके लिए ‘रोजगार सृजन सब्सिडी योजना’ बनवाई।
  • उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए एमएसएमई विभाग बनवाया।
  • व्यापारियों के लिए ई-रिफंड की ऑनलाइन सुविधा करवाई।
  • प्रदेश का निर्यात वर्ष 2014 में 69,000 करोड़ रूपए से बढ़कर अब 2.17 लाख करोड़ रूपए तक पहुंचाया।
  • स्टैंडअप इंडिया योजना के तहत 4,794 युवा उद्यमियों को 996 करोड़ रूपए का ऋण दिलवाये।
  • हरियाणा के उत्पादों को दुनियाभर में पहुंचाने के लिए वॉलमार्ट वृद्धि, हकदर्शक जैसी कई बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों से सरकार का करार करवाकर, वालमार्ट द्वारा पानीपत में वालमार्ट वृद्धि ई-इंस्टीट्यूट भी शुरू करवाया।
  • बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत 3000 रूपए मासिक करवाया।
  • एकल पंजीकरण से नौकरी के लिए बार-बार आवेदन व फीस से छुटकारा दिलवाया।
  • ग्रामीण आंचल में रोजगार और बाजार को बढ़ावा देने के लिए 650 हरहित रिटेल स्टोर खोले तथा 300 नये स्टोर खोलने प्रक्रिया पूर्ण करवाई।
  • हरियाणा कौशल विकास मिशन के तहत एक लाख से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण दिलवाया।
  • सक्षम हरियाणा अभियान के तहत 92 हजार युवाओं को ओला, उबर, जी4एस, जैमेटो और स्वीगी में रोजगार दिलवाये गए और न्यूनतम मजदूरी वेतन बाकी राज्यों से ज्यादा करवाया।
  • पदमा स्कीम (वन ब्लॉक-वन प्रोडक्ट) के तहत 143 ब्लॉकों में कलस्टर, प्रथम चरण में 40 कलस्टर्स का विकास शुरू करवाया।
  • प्राइवेट क्षेत्र में प्रदेश के युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए हर साल 200 रोजगार मेले लगवाए।
  • टेक्सटाइल उद्योग को बढ़ावा देने के लिए ‘हरियाणा आत्मनिर्भर कपड़ा नीति’ बनवाई। इस नई नीति से चार हजार करोड़ रुपए का निवेश और 20 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा।
  • खरखौदा में मारुति का विस्तार करवाया, 13 हजार करोड़ रूपये के निवेश से दुनिया का सबसे बड़ा मारुति का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बन रहा है। इस प्लांट में हर साल 10 हजार गाड़ियों का उत्पादन होगा और 75 प्रतिशत रोजगार कानून के मुताबिक करीब 12 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा जिनमें से 9 हजार हरियाणा से होंगे।
  • रोहतक में 500 एकड़ में फुटवियर लेदर क्लस्टर बनाने का काम शुरू करवाया। जिसमें आईटीआई के युवाओं को फुटवियर इंडस्ट्री की ट्रेनिंग मिलेगी।
  • मोबाइल-लैपटॉप की बैटरी की बड़ी निर्माता एटीएल का रोजका मेव क्षेत्र में करीब 180 एकड़ में प्लांट स्थापित करवाया।
  • एटीएल बैटरी का आईएमटी सोहना में 7000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ निर्माण शुरू करवाया।
  • गुरुग्राम के पातली हाजीपुर में फ्लिपकार्ट कंपनी का एशिया का सबसे बड़ा सात मंजिला लॉजिस्टिक हब स्थापित करवाया।
  • मानेसर को एशिया का सबसे बड़ा आईटी हब बनाने पर काम शुरू करवाया।
  • पानीपत में आदित्य बिरला ग्रुप बड़ी पेंट कंपनी अपना उद्योग स्थापित करवाया।
  • पिजौंर, करनाल, महेंद्रगढ़ व भिवानी में फ्लाइंग स्कूल के जरिए बच्चों को पायलट की ट्रेनिंग देने की दिशा में कार्य करवाया।
  • हरियाणा विदेश रोजगार प्लेसमेंट सैल की स्थापना करवाई।
  • गुरुग्राम में हेली हब प्रोजेक्ट मंजूर करवाया और महेंद्रगढ़ में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब बनवाने पर काम किया।
  • जेबीएम इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ने 600 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश से पलवल में इलेक्ट्रिक बसों के निर्माण का कार्य शुरू करवाया। जिससे हजारों युवाओं को रोजगार मिला।
  • खटकड़ और उचाना में औद्योगिक इकाइयां विकसित करवाने का प्रयास किया ताकि यहां भी रोजगार और विकास के अवसर बढ़ें।

बदलाव जिस पर हमें भरोसा हो

हिस्सेदारी कम - काम ज्यादा 10 सीटों से भी निभाया हर वादा

हमारे लिए कार्यक्षमता और प्रभावशीलता सबसे महत्वपूर्ण हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद, हमने हर वादा निभाया और अपने लक्ष्य को प्राप्त किया। यह हमारी टीम की मेहनत और निष्ठा का नतीजा है, जो हमें अपने मिशन में लगातार सफल बनाता है।

हमसे जुड़ें