• सैनिक व अर्धसैनिक कल्याण विभाग का गठन करवाया।
  • हर विधानसभा में सड़कों के कार्य हेतु 2200 करोड़ रूपये से अधिक प्रत्येक विधायक 25 करोड़ के हिसाब से मंजूर करवाये।
  • फिल्म निर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए हरियाणा फिल्म पॉलिसी लागू करवाई।
  • राखीगढ़ी में छह एकड़ क्षेत्र में संग्रहालय एवं विवेचन केंद्रों का निर्माण कार्य शुरू करवाया।
  • एक देश एक राशन कार्ड योजना में हरियाणा को देश में अग्रणी राज्य बनवाया।
  • कार्ड धारकों को घर तक राशन पहुंचाने की भी व्यवस्था करवाई।
  • गुरुग्राम जिले में देश का पहला ग्रेन एटीएम लगवाया।
  • राशन डिपो पर जनरल स्टोर का समान उचित दरों में मिले, ऐसी व्यवस्था बनवाई।
  • कुपोषण, विटामिन बी-12, फोलेट, आरबीसी फोलेट की कमी दूर करने के लिए फोर्टिफाइड आटे का वितरण करवाया।
  • सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत लाभार्थियों को रियायती दरों पर चीनी, बाजरे आदि का भी वितरण करवाया।
  • अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को 2200 रुपए की कानूनी मदद दी जा रही थी। जिसे बढ़वाकर एक लाख रुपए करवाने का प्रयास किया।
  • नए हाईवे, रेल कॉरिडोर बनने से प्रगति के पथ पर दौड़ेगा प्रदेश। इनमें दिल्ली कटरा हाईवे, डबवाली-पानीपत एक्सप्रेस, हिसार- तोशाम- बाढड़ा- महेंद्रगढ़- रेवाड़ी के नए प्रस्तावित हाईवे की मंजूरी दिलवाई, भिवानी- जींद-कैथल और कुरुक्षेत्र यमुनानगर तक फोरलेन, पलवल-सोनीपत ऑरबिटल रेल कॉरिडोर आदि शामिल हैं।
  • रजिस्ट्रियों का काम आसान करने के लिए हरि ई-रजिस्ट्रेशन शुरू करवाया।
  • दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे के पास जींद और मेवात में एयर स्ट्रीप बनाने को मंजूरी दिलवाई
  • बाछौद हवाई पट्टी के विस्तार के लिए 200 एकड़ जमीन खरीदने को सरकार की स्वीकृति दिलवाई।
  • दिल्ली में आने वाले जहाजों की पार्किंग के लिए हिसार एयरपोर्ट को बेहतर विकल्प के रूप में स्थापित करवाया।
  • सिरसा में 22 एकड़ में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल का निर्माण शुरू करवाया।
  • प्रदेश में गौशालाओं के विकास के लिए 400 करोड़ रुपए आवंटित करवाये।उचाना के छातर गांव में कॉलेज निर्माण के लिए 27 करोड़ रुपए और सीवरेज-पेयजल के 51 करोड़ मंजूर करवाये।

बदलाव जिस पर हमें भरोसा हो

हिस्सेदारी कम - काम ज्यादा 10 सीटों से भी निभाया हर वादा

हमारे लिए कार्यक्षमता और प्रभावशीलता सबसे महत्वपूर्ण हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद, हमने हर वादा निभाया और अपने लक्ष्य को प्राप्त किया। यह हमारी टीम की मेहनत और निष्ठा का नतीजा है, जो हमें अपने मिशन में लगातार सफल बनाता है।

हमसे जुड़ें